मोहम्मद इमरान खान
उन्नाव। असोहा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी मां बेटी बुधवार को धान की फसल की रखवाली करने के लिए गई हुईं थी। उसी समय खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जिसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। दाऊ खेड़ा निवासी स्वर्गीय रामाश्रय की पत्नी बिटाना (55) का गांव के बाहर स्थित है। जिसमें उसने धान की फसल बो रखी है। देर शाम वह अपनी बेटी ममता उर्फ गुड़िया (30) के साथ खेतों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए रखवाली करने पहुंची। जहां खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में दोनों आ गई और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इधर, काफी देर तक मां बेटी घर नहीं पहुंची तो उनके परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जहां खेतों में दोनों के शव देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम भेजा और बताया कि विद्युत विभाग के एक्सईएन को घटना से अवगत कराया गया है। विद्युत विभाग के एक्सईएन ने बताया कि मां बेटी के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत की जानकारी हुई है। मृतकों के प्रति विभाग की संवेदना है। विद्युत सुरक्षा उपखंड अधिकारी के माध्यम से लखनऊ रिपोर्ट भेजी जाएगी। जिसके बाद मृतकों को परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ