बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकौली जहां बीते 5 दिन पहले उदासीन आश्रम मगहर झील पर भटकती हुई महिला पहुंच गई जो कि अपने को मनीराम यादव की पत्नी बताती और गांव चांदीपुर कहती वही महिला से बात करने पर पता चला कि उसके 4 बच्चे भी हैं नीरज सूरज लाल्लू और बेटी का नाम सोनम बताती साथ में यह भी कहती है की हमारी दिमागी हालत सही ना होने से घर से निकल आई घर जाना चाहती हूं पर जाऊ कैसे वही आश्रम के बाबा गुरु सेवक दास का कहना है की महिला की पहचान करने वाले व्यक्ति हमारे मोबाइल नंबर 860 13 75 372 से संपर्क कर महिला को सकुशल घर ले जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ