सेंट एन्थोनी विद्यालय प्रशासन गेट के बाहर बच्चो को खड़ा कर देता है
बच्चों के साथ घट सकती है कभी भी कोई अप्रिय घटना, इसका जिम्मेदार कौन
सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। शहर का सेंट एंथोनी मिशनरी स्कूल प्रशासन छात्रों के लेट होने पर दंड स्वरूप उन्हें गेट के बाहर खड़ा कर देता है। जिस जगह पर बच्चे खड़े किए जाते हैं उस सड़क पर सुबह से रात तक गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है। गाड़ियों के लगातार आने जाने से किसी समय भी खड़े बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इस संबंध में अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महिला नेता चौधरी सना की अगुवाई में सेंट एन्थोनी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रधानाचार्य को एक मेमोरेंडम भी दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि लेट होने पर बच्चों को गेट के बाहर न खड़ा किया जाए।क्योंकि बाहर खड़े बच्चों के पास विद्यालय का गार्ड भी मौजूद नहीं रहता है। बच्चे असुरक्षित अवस्था में गेट के बाहर खड़े रहते हैं। चौधरी सना का कहना है कि ऐसे में बच्चों के साथ किसी वाहन द्वारा कोई दुर्घटना भी घट सकती है तथा असामाजिक तत्वों द्वारा बच्चों को अगवा भी किया जा सकता है। बच्चों के अभिभावकों से बात करने पर बताया की मैं सभी अभिभावक जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ