सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। कस्बा दरियाबाद अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के सामने एक क्षतविक्षत शव पड़ा दिखाई दिया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दरियाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव की शिनाख्त लक्ष्मी पुत्र सहजू निवासी परसावल माझा टिकैतनगर के रूप में हुई। मृतक अपने मामा स्व० कल्लू निवासी मोहल्ला मिरदहान दरियाबाद के वहां रहता था,परिजनों के मुताबिक लक्ष्मी शराब पीने का आदी था प्रतिदिन मजदूरी करता और शराब पीकर इधर उधर कहीं पर सो जाता। परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी हिंसक पशु ने हमला कर दिया है जिससे युवक की मौत हो गई है। परिजनों के मुताबिक किसी हिंसक पशु ने शव के चेहरे को क्षतविक्षत कर दिया।
पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ