Subscribe Us

बाराबंकी : प्राइमरी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना, बर्तन एवं खाद्यान्न पर किया हाथ साफ

  रिजवान अहमद

 मसौली,बाराबंकी। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने प्राथमिकविद्यालय जमालपुर बंजारनपुरवा में सेंधमारी करते हुए विद्यालय में रखी खाद्यान्न सहित एमडीएम के बर्तन उठा ले गये विद्यालय के प्रधानाध्यापक जमाल अहमद ने चोरी की तहरीरथाने पर दी है।

 बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के रसोई घर में सेंध लगाकर रसोईघर में मौजूद खाद्यान्न,गैस भट्टी,दो बड़े भगोने,बड़ा तसला,कढ़ाही सहित अन्य सामान को उठा ले गये। जब सुबह विद्यालय के प्रधानाध्यापक  जमाल अहमद खां ने देखा कि रसोई घर की दीवार में सेंध लगी हुई है तथा सारा सामान गायब है प्रधानाध्यापक ने चोरी की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत राव दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एव प्रधानाध्यापक ने संयुक्त रूप से चोरी की तहरीर थाने पर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ