Subscribe Us

बाराबंकी : स्वच्छ भारत मिशन में गुलज़ार फाउंडेशन ने किया सहयोग

  सगीर अमान उल्लाह

 बाराबंकी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार स्वच्छ भारत मिशन के नोडल विपिन शुक्ला का सहयोग करते हुए संस्था गुलज़ार फाउंडेशन के 15 वालंटियर छठ पूजा में लोगों को जागरूक करते हुए  कि पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें कूड़ा कूड़ेदान में डालें फूल श्रद्धा से तालाब में डालें किसी भी प्रकार की गंदगी ना करें  जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शशांक छठी मैया से आशीर्वाद मांगा कोरोना जैसी महामारी से हम लोगों को निजात मिले और सभी को छठी मैया की हार्दिक शुभकामनाएं दी गुलजार फाउंडेशन की सचिव गुलजार बानो ने भी छठी मैया से यह कामना जी की डेंगू जैसी महामारी से भी हम सबको निजात मिले और छठी मैया से यह मन मनोकामना की कि पूरा भारतवर्ष हमारा सुरक्षित रहे बेगमगंज वार्ड के सभासद प्रत्याशी जैनुल आबेदीन ने सहयोग किया

वॉलिंटियर के  नाम

प्रीति शुक्ला नीरज  धीरज गुप्ता  संतोष श्रीवास्तव हेमंत शुक्ला नीलम वर्मा शिवानी शुक्ला दीपिका वर्मा शिवानी वर्मा अरुण कुमार अन्नू शुक्ला विजय लक्ष्मी राजीव।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ