रिजवान अहमद
बाराबंकी। मसौली नायब तहसीलदार पूनम तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में 4 फरियादियों ने शिकायती पत्रों देकर न्याय की गुहार लगायी। सभी मामले राजस्व से सम्बंधित होने पर राजस्व एव पुलिस टीम का गठन कर निस्तारण के निर्देश दिये गये।
नायब तहसीलदार पूनम तिवारी व प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह को काशीपुरवा थाना बदोसराय निवासी गंगाराम पुत्र रामप्रकाश ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि मेरे पुस्तैनी खण्डर मकान पर जालिमपुर गांव के निवासी सतगुर प्रसाद पुत्र लालजी वर्मा जबर्दस्ती कब्जा कर रहे है। शहाबपुर निवासी इशरत अली पुत्र अशरफ अली ने गांव के ही तुफैल पुत्र मुन्ना द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत की, धरौली निवासी देवेन्द्र कुमार पुत्र दुखनती ने राम समझ पुत्र हरिलाल द्वारा कब्जा करने की शिकायत की वही मसौली निवासी मोहित कुमार पुत्र छोटेलाल ने चकमार्ग की पैमाइश व पटाई कराने की मांग की।
थाना समाधान दिवस अधिकारियों ने शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन किया है।इस मौके पर कस्बा प्रभारी सुधीर कुमार यादव, लेखपाल राजेश तिवारी, आवेश अंसारी सहित अन्य राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ