सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। घनोखर चौराहे पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा मुलायम सिंह का नाम रहेगा,नारे लगा रहे थे।
ताज बाबा सभासद ने कहा कि मुलायम सिंह हमारे नहीं पूरे देश के नेता थे सभी वर्ग के नेता थे, नौजवान दलित किसानों के मसीहा भी कहलाते थे उन्हें सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी इज्जतसे नाम लेते थे सभी पार्टी नेताओं की बेपनाह मुहब्बत और इज्जत करते थे, बाराबंकी अक्सर आया जाया करते थे बाराबंकी की जनता से बेपनाह मोहब्बत करते थे, बाराबंकी में नेताजी ने तमाम लोगों को विधायक, संसद मंत्री डी डी सी,सभासद बनाया।
इस मौके पर आसिफ सभासद,मुजीब सभासद,लल्ला यादव,सलमान,सल्लू,हफीज़ सलमानी,हुमायु नईम, सरताज राइन, मो नसीम कीर्ति,आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 टिप्पणियाँ