Subscribe Us

आबादी से हट कर लगेगी पटाखे की दुकानें : एसडीएम

   सगीर अमान उल्लाह

  बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कोतवाली टिकैतनगर परिसर में व्यापारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रिया सिंह एवं रामसनेहीघाट क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह ने की एसडीएम सिरौलीगौसपुर ने बताया अपने घरों में छोटे-छोटे बच्चों को समझाएं एवं छोटे बच्चों को बड़े  पटाखे दगाने वाले ना लाकर दे महताब गिन गिनया अनार जैसे पटाखे लाकर दे ताकि दुर्घटना ना हो सके किसी प्रकार की बच्चों के साथ दीपावली खुशी का त्यौहार है सभी लोग मिलजुल कर मनाएं पटाखे की दुकानों के बारे में दिशा निर्देश दिए कि जो भी दुकानें पटाखे की लगेंगे आबादी से हटके लगेगी दुकानदारों के पास आग बुझाने का सिलेंडर बालू आदि मौके पर रखें दुकानें पूरी तरीके से लोहे की  चद्दर की बनाकर रखें ताकि कोई दुर्घटना ना कर सके जहां पर पटाखे की दुकानें हो वहां पर किसी प्रकार की कोई भी आतिशबाजी ना की जाए मौके पर मौजूद रहे।

   टिकैतनगर कोतवाल संतोष कुमार सिंह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला विधानसभा अध्यक्ष सुनील गुप्ता जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा फक्कड़ कोषाध्यक्ष मुन्ना राइन उपाध्यक्ष क्रांति कश्यप मंत्री सोनू शर्मा कस्बा इचौली अध्यक्ष मोहम्मद हारून सलमान सिद्दीकी सहित व्यापारी एवं गणमान्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ