Subscribe Us

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा की गई बाढ़ पीड़ितों की मदद

 


"वो रोज-रोज नहीं जलता साहब"

"मंदिर का दिया थोड़ी ही है गरीब का चूल्हा है"

जावेद शाकिब

बाराबंकी। श्रीमती मंजू सिंह प्रदेश सचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ व श्रीमती अनुराधा सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ , श्रीमती सीमा राव जिला संयोजक, श्रीमती कनक सिंह ,शालू सिंह ,जूही सिंह तथा श्रीमती अंशु सिंह द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जनपद बलरामपुर उत्तर प्रदेश के भूइरी गांव में 151 परिवारों को चावल, दाल, हल्दी, नमक, आलू , वस्त्र तथा बच्चों को बिस्किट दे बाढ़ पीड़ितों की सहायता की गई। पिछले  सप्ताह प्रभावित इस गांव में फसल को काफी नुकसान हुआ है । ये ग्रामीण मजदूरी कर दैनिक जरूरतों को पूरा करते थे जो बाढ़ से प्रभावित हुई। उम्मीद है आप सभी के सहयोग से उनके घरों में कुछ दिन चूल्हा जरूर जलेगा। श्री महेश प्रजापति जी निवासी भूईरी ने इस वितरण हेतु अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ का दीवाली में कोई भूखा न रहे हेतु इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ