रिज़वान अहमद
बाराबंकी। सेनानायक सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में वाहिनी सभागार में वाहिनी व जोनल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा वाहिनी में गहन अभ्यासरत उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के खिलाड़ियों के व्यक्तिगत, सामूहिक एवं पारिवारिक समस्याओं के निस्तारण हेतु सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया तथा अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हो रहे सूबेदार एव दलनायक को सम्मानित किया गया।सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने सर्वप्रथम शासन द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटे के तहत पुनः प्रारम्भ किये गए पुलिस भर्ती एवं पूर्व से कार्यरत पुलिस कर्मियों के लिए खेल कोटे के तहत मिलने वाले प्रमोशन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया,तदोपरान्त वाहिनी में गहन अभ्यास हेतु आगमन किये उत्तर प्रदेश पुलिस आर्म्स रेसलिंग,बॉक्सिंग एवं वेट लिफ्टिंग टीम के खिलाड़ियों से सबका परिचय व उक्त खेल के बारे में भी वाहिनी के अन्य कर्मियों को अवगत कराया कार्यक्रम में इसी माह सेवनिवृत्त होने वाले वाहिनी के सूबेदार सैन्य सहायक राजपति यादव व दलनायक इंद्रनाथ यादव को सम्मानित करते हुए वाहिनी के प्रत्येक दल से सितंबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक आरक्षी के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया इस दौरान सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी,सहायक सेनानायक राम रतन,चिकित्सक डॉ. ज़ाकिर हुसैन,शिविरपाल, न्याज अहमद काजमी,उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र यादव,रिट सेल प्रभारी अतुल वर्मा, पीसी श्री चंद्रेश राव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ