सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। कुर्मी स्वाभिमान महासंघ द्वारा लखपेड़ाबाग लान में देश के प्रथम उपप्रधामन्त्री मंत्री एवं ग्रह मंत्री रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं उससे सम्बंधित पत्रिका का विमोचन किया गया, पदाधिकारी एवं अथितिगड़ो को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया व विशिष्ठ अतिथियों एवम गड़मान्य लोगों ने पटेल जी के देश व समाज के प्रति किये गए प्रयासों व संघर्ष के बारे में उदबोधन सुने गए, जिसमे प्रदेश साइयोंजक अवधेश कटियार ने कहा कि हमारा महासंघ आगामी नगरपालिका चुनाव चेयरमैन पद पर जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष नरेंद कुमार वर्मा को हमारे महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष अधिवक्त समाज को लड़ाने का ऐलान गत वर्ष रास्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कटियार ने घोषणा की थी, इसलिए पूरा कुर्मी समाज, सर्व समाज तन मन से नरेंद्र कुमार वर्मा का साथ देगा।
महासंघ के राष्ट्रीय सहस्यंयोजक इंजीनियर एस पी वर्मा, प्रांतीय सहस्यंयोजक डॉ प्रेम प्रकाश वर्मा, जिला सैंयोजक मास्टर ओम प्रकाश वर्मा, डॉ अमरेंद्र वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, भूकान्त वर्मा ,अध्यछता इंजीनियर त्रिभुवन सिंह ने किया ।इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य वासुदेव वर्मा अरुण वर्मा राममनोहर वर्मा धर्मेन्द्र पटेल वसैकड़ों अधिवक्तागड़ो , डॉक्टरों, मास्टरों, सहित जनता जनार्दन एवं महिलाओं ने उपथिति दर्ज कराकर संघ का मनोबल बढ़ाने में शहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ