Subscribe Us

पुलिस दम्पत्ति की अनूठी मुहिम, शहीदों की याद में घर घर दीप जलाने के लिए भेजा जा रहा है संदेश

   संवाददाता

  उन्नाव। देश की रक्षा में अपने प्राण की बेदी देने वाले अमर शहीद जवानों को दीपदान कार्यक्रम के जरिए याद करने का दायित्व प्रत्येक नागरिक का है उस मां को नमन करें जिनके वे लाल हैं। इससे देश की सीमा पर तैनात और देशवासियों की सुरक्षा में लगे सेना , अर्ध सैनिक बल और पुलिस के जवानों का हौसला बुलंद होगा।  शहीद होने वाले जवानों को देश बड़ी कृतज्ञता के साथ हमेशा याद करता रहा है लेकिन उन्नाव में कार्तिक महीने के धनतेरस से कार्तिक पूर्णिमा तक उनकी आत्मा की शांति और सम्मान के लिए " एक दीप उन शहीदों के नाम जो लौट कर घर न आये " मुहिम के तहत घर घर दीपदान किया जाएगा l जनपद में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने अभियान की शुरुआत करते हुए जानकारी दी कि इसकी पौराणिकता महाभारत काल से जुड़ी हुई है महाभारत काल में पांडवों ने महाभारत युद्ध में मारे गए शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान शुरू किया था क्योंकि मान्यता है कि कार्तिक मास के पवित्र महीने में यदि मृत पूर्वजों के नाम से प्रतिदिन दीप जलाए जाए तो उन्हें न सिर्फ शांति मिलेगी बल्कि मोक्ष भी मिलेगा l अनूप मिश्रा अपूर्व ने बताया कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए पूरे साल में शहीद हुए सेना अर्धसैनिक बल और प्रदेश पुलिस के शहीद हुए जवानों के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा पूर्वक दीप जलाकर, " एक दीप उनके नाम जो लौट के घर को ना आए " अभियान की शुरुआत की गई  और इसके माध्यम से शहीद जवानों की शहादत को नमन करते हुए उनकी शांति और मोक्ष के लिए प्रार्थना की गई l जनपद उन्नाव में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व  और रीना पाण्डेय मिश्रा की पहल पर दरोगा बाग निवासियों की ओर से आज शाम दीपांजलि कार्यक्रम उन वीर शहीदों के नाम आयोजित किया गया जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए मां भारती के  चरणों में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया । गीता पाठ के साथ दीपांजलि के माध्यम से देशभक्त सैनिकों को  श्रद्धांजलि दी गई  और उनकी शहादत को याद किया गया lअनूप मिश्रा अपूर्व ने बताया कि हम सब की ओर से भी दीपक की एक लौ उन शहीदों के नाम हो जिन्होंने भारत माता की शान के लिए अपनी जान कुर्बान कर दीl जिनके कारण हमारा आन बान और शान बरकरार है lइस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य शहीद जवानों से प्रेरणा लेकर त्याग बलिदान देश भक्ति कर्तव्यनिष्ठ की आदर्श मय वेदवती धारा को अपने जीवन में प्रवाहित कर राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित होना है ।

कार्यक्रम संयोजक सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कहा कि भारत ही एक मात्र ऐसा देश है, जहां का जांबाज सैनिक जन्मभूमि के लिए प्राण लुटाने में जरा भी हिचकता नहीं है। ऐसे योद्धाओं की याद में दीपावली के दिन हम सभी को एक दीया जलाना चाहिए इससे न सिर्फ देश की एकजुटता प्रदर्शित होगी, बल्कि दुश्मनों के हौसले भी पस्त होंगे। शहीदों के नाम दीप अनवरत जलता रहे, यह प्रयास हम सभी को करना होगा।  देश को सबसे ज्यादा देशभक्ति की जरूरत है। सर्वोच्च बलिदान देने वाले सेना , अर्ध सैनिक बल और पुलिस के शहीद जवानों को दीपावली की खुशियों में शामिल करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है और इस बात का ध्यान सभी को रखना चाहिए तो आइए इस दीपावली के मौके पर हम अपने देश के अमर शहीदों को याद कर उन परिवारों के साथ खड़े हों जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सपूत खोया है। अनूप मिश्रा अपूर्व ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से इस मुहिम को दीपावली पर्व पर चलाया जा रहा है । अब तक 2000 से अधिक लोगों को  व्हाट्सएप  संदेश भेजकर शहीदों की स्मृति में दीप जलाने का मुहिम का उद्देश्य सार्थक बनाने का प्रयास किया गया है जो अभी भी जारी है । 

सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय मिश्रा ने कहा कि दीपावली के ये दीये यूं ही नहीं रोशन है। यह हमारे वीर अमर शहीदों की शहादत के बल पर है। उनके प्राणों की आहुति ने सही मायने में इन दीयों में तेल और बाती डाली है, जो हमें खुशी के रोशनी से सरोबार कर रहे हैं। तो फिर उनके नाम पर आइए एक दीया हम सब मिलकर जलाएं और शिद्धत से उन्हें याद करें। यह हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य है।

शिक्षक विजय सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान ¨जदगी की भाग-दौड़ व बदलती परिस्थियों में लोग शहीदों को याद करना भूलते जा रहे हैं। देश में पश्चिमी सभ्यता हावी हो रही है और युवाओं को देश के महापुरुषों व अमर शहीदों का ख्याल नहीं रह गया है। ऐसे में पुलिस दंपत्ति अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय मिश्रा की ये पहल काफी कारगर साबित होगी। युवा वर्ग शहीदों को याद करें और जन जन एक दीया जरूर जलाएं। कार्यक्रम में सेना और पुलिस के जवानों के साथ आयुष दीक्षित , शिवम दीक्षित , भोला सिंह , रानू मिश्रा सहित स्थानीय लोगों ने शामिल होकर दीप प्रज्जवलित करके शहीद जवानों को याद किया । इस अवसर पर दो मिनिट का मौन रखकर अभी हाल अरुणाचल प्रदेश के सियांग में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ