Subscribe Us

नेशनल कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के प्रबंध की पहल, मिट्टी के दिए जलाने को लेकर छात्रों को कर रहे प्रेरित



 मोहम्मद शाहिद 

  बाराबंकी। मिट्टी के दीयों में एक अजीब सी महक और रोशनी होती जिससे वातावरण शुद्ध होता है, क्योकि हम सब कृत्रिम संसाधनों का उपयोग ज्यादा करने लगे हैं जिससे अपनी पुरखों की पहचान को खोते जा रहे, यह बातें नेशनल कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के छात्रों को दीपावली का शुभ संदेश व मिट्टी के दीये प्रदान करते हुए संस्था के प्रबंध-निदेशक एसके वर्मा ने कही। उन्होंने ने सभी से अपील किया कि खुद मिट्टी के दीये जलाये और अपने आस-पास लोगों को भी प्रेरित करें। इससे प्रारम्परिक दीयों की रोशनी फिजाओं में बिखरेगी साथ ही पर्यावरण को भी लाभ होगा।

 संस्था की छात्रा कुमकुम ने कहा कि मिट्टी के दियों के संग दीपावली पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी पहल है सभी को संकल्प लेना चाहिए क्योंकि हमारे देश में मिट्टी के दीयो का चलन सैकड़ों दशक से हो रहा है जब भी कोई खुशी आती या किसी तरह का महोत्सव होता तो उस उक्त मिट्टी के दीयों का महत्व दिया जाता लोग मिट्टी के दीये जलाकर घर, गाँव और शहरों को रोशन करते थे। इस अवसर पर मीरा, मेनिका, मोनी, नैंसी, अंजलि, शबीना, अलोक, विवेक, हिमांशु, मुकेश आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ