Subscribe Us

बाराबंकी : जलसा सीरतुन्नबी व नातिया मुशायरे का आयोजन

  मुईद अहमद 

 बाराबंकी। तहसील फतेहपुर दानिशनगर बसहरा में जलसा सीरतुन्नबी व नातिया मुशायरे का  किया गया आयोजन मुशायरे के आगाज से पहले हाफिज मोहम्मद इसराइल ने कुरआन मजीद की तिलावत से किया जिसकी सदारत मुफ्ती नजीब कासमी इमाम जामा मस्जिद व ईदगाह ने की जेरे सरपरस्त,मौलाना अमीन मजाहरी,जेरे कयादत मौलाना अली अहमद रशीद,जेरे हिमायत मौलाना मोहम्मद रिजवान रशीदी और जलसे की निजामत मौलाना मोहम्मद मिन्हाज वारसी ने किया मौलाना मुफ्ती उजेर कासमी और मोहम्मद उस्मान फतेहपुरी ने किया नातिया मुशायरे की निजामत मोहम्मद गुफरान बाराबंकवी ने किया शोरा एकराम सराफत बिसवानी,कारी परवेज यजदानी,साहिलबिसवानी,दिल कश बाराबंकवी,हाफिज इशरत मार्कामऊ,हस्सान साहिर,अहमद सईद हर्फ,सहित और भी शोराएकराम मौजूद रहे इस मौके पर आबिद हुसैन जिला पंचायत प्रत्याशी,खतीब अल्वी,रेहान खान,जावेद अख़्तर,पत्रकार मुईद अहमद पत्रकार,सहित अन्य बहुत से लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ