रिज़वान अहमद
बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम उधौली के निकट इंडियन आयल कारपोरेशन के नये पेट्रोल पंप नेशनल फिलिंग सेंटर का उद्घाटन इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अधिकारी सचिन तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए इंडियन ऑयल के अधिकारी सचिन तिवारी ने कहा कि यहां पेट्रोल पंप खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर चालू हुए पेट्रोल पंप के खुल जाने से सैकड़ों वाहन चालकों के साथ किसानों को भी फायदा होगा।पेट्रोल पंप के संचालक अकील अहमद ने बताया कि ग्राहकों को यहां बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी।पंप में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा यहां प्रदूषण जांच, हवा केंद्र की भी सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पंप मालिक अकील अहमद ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख बुधराम रावत,पूर्व डीडीसी मोहसिन पूर्व प्रधान गुरुशरण वर्मा मुकेश वर्मा, धीरज वर्मा,शकील अहमद, संगीत मिश्रा,ब्रजेश वर्मा, सहित पेट्रोल पंप कर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ