सगीर अमान उल्लाह
मसौली,बाराबंकी। थाना सफदरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत तुरकानी गांव के निकट एक पेट्रोल पंप के पीछे खेत मे प्रतिबंधित मवेशी का विक्षत अवशेष मिलने से ग्रामीणो मे हडकंप मच गया विश्व हिंदू परिषद के तहसील अध्यक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवशेष को कब्जे मे लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
बताते चले कि प्रशासन की सख़्ती के बावजूद भी गौतस्कर सफदरगंज थाना क्षेत्र में आये दिन कही न कही गौकशी की घटनाएं करते रहते है एक पखवाड़ा पूर्व थाना क्षेत्र के रामपुर भवानीपुर में गौकशी की घटना का खुलासा हुआ भी नही था कि बीती रात्रि तुरकानी गांव के निकट गोकशी की दूसरी घटना कर पुलिस को चुनौती देने से बाज नही आ रहे है। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के सिरौलीगौसपुर तहसील अध्यक्ष अजयपाल पटेल पुत्र सालिकराम की सूचना पर पहुँची सफदरगंज पुलिस ने तुरकानी पेट्रोल पंप के पीछे स्थित अली हुसैन के खेत मे वध किये गये गौवंशीय पशु की पूंछ एव सिर व छोटी आंत पड़ी मिली।
पुलिस ने अवशेष को कब्जे मेप लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है ।वही मामले की सूचना के बाद पुलिसप क्षेत्राअधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी,थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के साथ मौके का मुआयना किया वही इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया की मामला दर्ज कर अवशेष को पीएम के लिये भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ