रिजवान अहमद
मसौली,बाराबंकी। दीपावली पर्व की छुट्टी पर एम आर जयपुरिया स्कूल में शनिवार को दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच दीप सज्जा, रंगोली सजाओ आदि प्रतियोगिताएं करायी गई। स्कूल प्रबन्ध कमेटी द्वारा बच्चों को उपहार एव मिठाई वितरित की गयी।हॉइवे पर स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में दीवाली उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। लक्ष्मी - गणेश की पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ असिस्टेंट डायरेक्टर के के सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में रंग बिरंगे दीप सजाकर घर से लेकर आये l इसके अलावा छात्र छात्राओं ने मिलकर सुंदर रंगोलियो से संपूर्ण परिसर की सजावट की मिट्टी के दीयों को आकर्षक तरीके से सजाया तो रंगोली से लोगों का मन मोह लिया स्कूल के चेयरमैन पीपी सिंह ने छात्र-छात्राओं को दीपावली पर्व के महत्व को बताया तथा छात्राओं को आतिशबाजी से दूर रहने की सलाह दी। तथा छात्र - छात्राओं को फल मिठाइयां वस्त्र पुस्तक पुस्तिकाएं मोमबत्ती दिए आज का वितरण किया गया।
इस मौके पर डायरेक्टर डॉ0 सुभाष सिंह,अस्सिटेंट डायरेक्ट के के सिंह, प्रधानाचार्या भारती मनकानी आदि लोगो ने बच्चो का आशीर्वाद वचन दिया।
0 टिप्पणियाँ