Subscribe Us

स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा पटेल लान में दीपावली मेले का आयोजन

  मो रहमान खान

 बाराबंकी। उम्मीद किरन जन कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित उम्मीद किरन स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा लखपेड़ाबाग में स्थित पटेल लान में दीपावली मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह द्वारा संपन्न हुआ। 

  मेले के उद्घाटन के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टालों पर जाकर उन्हें उपहार देकर उनसे बात भी की और बच्चों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। तुषार, शुभ,पुच्छल,टूकटूक ओम,अंश  रेहान,शिवानी, वैष्णवी ,वेद,सन्नी, अमरीश ,सूर्यवंशी, वैजा,सिद्धार्थ ,अनमोल,अभिनव अर्चित ,कृष्णा,विराट अपने-अपने स्थान लगाए थे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने कहा कि शासन की मंशानुसार दिव्यांग बच्चों के हितार्थ कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज का भी दायित्व है कि ऐसे दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में अपना सहयोग दें। उन्होंने किरण जन कल्याण सेवा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था जिस प्रकार से बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास कर रही है वह सराहनीय है।

इनरव्हील क्लब के सदस्य सुनीता जैन अन्नू सिंह अलका सोनकर ने भी संस्था की प्रशंसा करते हुए संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव को हर तरह का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौहान मुख्य विकास अधिकारी एवं इनरव्हील क्लब सदस्यों को दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु धन्यवाद दिया दीपावली मेला मे संस्था की अर्चना श्रीवास्तव, रचना श्रीवास्तव ,नेहा वर्मा, सरला सिंह , वंदना श्रीवास्तव  ,लक्ष्मी, आशीष श्रीवास्तव,मंजरी ,शुभ, सलाउद्दीन,दीपक कुमार ,नितिन श्रीवास्तव ,अमित श्रीवास्तव,दीपक सरोज ,संगीता ,मयंक, मुस्कान, अर्जुन सहित आदि लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ