रिजवान अहमद
मसौली,बाराबंकी। थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व सौतेले भाईयो के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई।जिसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हुए थे।उसी में बुजुर्ग महिला की ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।पुलिस ने नामजद तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला कटरा निवासी सागर कश्यप की दो पत्नियां थीं जिसमे पहली पत्नी प्रेमा से एक पुत्र गोकुल व दूसरी पत्नी पार्वती से दो पुत्र प्रदुम व अतुल कुमार है अपनी मृत्यु से पूर्व सागर कश्यप ने दोनों को बराबर का हिस्सा बांट दिया था जिसमे दूसरी पत्नी पार्वती अपने दोनों बच्चों के साथ लखपेड़ाबाग बाराबंकी में रहती है तथा पहली पत्नी प्रेमा बहु एवं बेटे के साथ कटरा मसौली में रहती हैं। 27 अक्टूबर की शाम दूसरी पत्नी पार्वती अपने दोनों बच्चों के साथ घर मे दीया जलाने के लिए आयी थी इसीबीच किसी बात को लेकर दोनों सौतेले भाईयो के बीच जमकर मारपीट हो गयी जिसमे पहली पत्नी प्रेमा, बेटा गोकुल व बहु रेखा घायल हो गयी जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान प्रेमा की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों की तहरीर पर धारा 308 का मुकादमा दर्ज किया था। गम्भीर रूप से घायल महिला प्रेमा की तीसरे दिन इलाज के दौरान मौत हो गई मसौली पुलिस ने नामजद अभियुक्तों में पार्वती पत्नी स्व॰,राम सागर,अतुल और प्रधुमकुमार पुत्रगण स्व॰राम सागर को गिरफ्तार किया गया। इन्ही के निशान देही पर हैण्ड पम्प के हत्था को बरामद कर लिया गया है। जिससे महिला पर हमला किया गया था। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल रवाना किया।
0 टिप्पणियाँ