सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। मंगलवार की रात लगभग रात्रि 1:00 बजे पूरे शहर और जनपद मोबाइल की घंटीया बजना शुरू हो गईं, किसी तो किसी बात पर यकीन नहीं हो रहा था सभी लोग एक दूसरे के पास मोबाइल कर रहे थे, मामला है समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के परिवार का था। आपको बताते चलें कि पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के बड़े भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह का रात्रि आकसिमक निघन हो गया।
बुधवार 12:30 बजे कमरियाबाद श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया मुख अग्नि स्वर्गीय अशोक सिंह के बेटे हर्षित राज़ सिंह ने दी,अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में सभी राजनीतिकनीति पार्टियां के नेता मौजूद थे, बाराबंकी के संसद उपेंद्र सिंह रावत यूपी प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा बाराबंकी सदर विधायक सुरेश यादव रामनगर विधायक फरीद महफूज़ किदवाई,जेडपुर विधायक गौरव रावत,पूर्व एमएलसी राजेश यादव पूर्व विधायक सरवर अली, बाराबंकी जिला बार एशोसियन के पदाधिकारी, नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन रजीत बहादुर श्रीवास्तव, गांधीवादी समाजसेवी राजनाथ शर्मा, सुरेंद्र वर्मा, हजारों की संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ