सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। कस्बा जैदपुर से एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक माँ ने अपनी दो साल की बच्ची को तालाब में फेंक कर खुद को फांसी लगा ली। कस्बा जैदपुर के ग्राम पंचायत रामपुर के मजरे पाटमऊ में सीमा रावत का मायका है कल सीमा रावत अपने मायके आई हुई थी अपने 2 वर्षीय बेटी निधि को घर के पीछे तालाब में फेंक दिया और खुद को फांसी लगा ली। परिवार वालों ने बेटी को फंदे से लटकते देखा तो हक्का-बक्का हो गए मासूम बच्ची की तलाश की जाने लगी तो उसका शव तालाब से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर सीओ सदर सुमित त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह तथा जैदपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में लग गई। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि सीमा रावत मानसिक रूप से कमजोर थी। इससे पहले भी मृतक सीमा रावत अपनी जान देने की कोशिश कर चुकी है घटना की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ