मो रईस (सत्य स्वरूप )
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जनपद के बदोसराय थाना क्षेत्र के अलीनगर में रबी उल अव्वल का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। रविवार को ब्लॉक सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के अलीनगर गांव में मदरसा इस्लामिया शमशुल उलूम अलीनगर से ईद मिलादुन्नबी 12 रबी उल अव्वल का जुलूस निकाला गया जो कि अलीनगर गांव से होते हुए मदरसा गौसिया अनवरूल उलूम शेखनपुरवा तक जुलूस को घुमाया गया । जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया है । जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर होने वाली सजावट व जगह-जगह चाय व पानी बिस्कुट जलेबी बालूशाही कॉफी व लंगर ए रसूल का इंतजाम किया गया उन्होंने हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर उनके पैगाम के मुताबिक अमन चैन व भाईचारा बनाए रखने के लोगों से अपील की इस मौके पर हर क्षेत्र के लोगों को मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर सभी को चलने की अपील की गई। इस मौके पर मदरसा इस्लामिया शमशुल उलूम के प्रबंधक निजामुद्दीन अंसारी, अताउरहमान, मोहम्मद याकूब ,अलादीन प्रधान, सद्दाम खान, अलाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद अबरार, मुनव्वर, अलीजान, शब्बर हुसैन समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ