Subscribe Us

बिहार : दीघा विधायक डाॅ0 संजीव चौरसिया ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरक्षण

  जिला ब्यूरो अंजुम शहाब 

  मुजफ्फरपुर बिहार। प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं दीघा के विधायक डाॅ0 संजीव चौरसिया  ने आज लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के आगमन पर दीघा विधान सभा स्थित विभिन्न घाटों जैसे शिव घाट, पाटीपुल घाट, मीनार घाट, कुर्जी स्थित एल.सी.टी. घाट, गेट नं0-93 स्थित सभी घाटों का नीरीक्षण किया साथ ही छठ व्रतियों के सुविधा हेतु घाटों की सफाई एवं घाटों के निर्माण के लिए भी नगर निगम के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही डाॅ0 संजीव चौरसिया ने गेट नं0-80 एवं 83 के घाटों पर आवागमन के रास्ता को ठीक करने का भी निदेश दिया। उक्त घाटों के साथ-साथ गर्दनीबाग, 10 नं0 रोड स्थित तालाब एवं अनिसाबाद स्थित पौराणिक माणिकचंद तालाब घाट का भी निरक्षण किया एवं तालाब एवं घाटों की सफाई हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। गर्दनीबाग में गो माता का पूजन कर गोवर्धन पूजा में भी भाग लिया।

इस दौरान भागिरथ मुखिया, नागेन्द्र कुमार,दिनेश कुमार दिपू विनोद वैश्य, रणवीर कुमार, धमेन्द्र यादव, अरबिन्द वर्मा, दिलीप पासवान, पुरूषोतम कुमार, मनोज यादव, पंकज कुमार गुड्डु, , संजय सिंह, संजय साह, अभिषेक कुषवाहा, मुन्ना गुप्ता, प्रेम कुमार बउआ जी, दिलीप सिन्हा, विभिषण यादव, चंदन कुमार, पावस, आदि शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ