घायल यात्रीयो को इलाज मैं कोई कमी ना रहे , जिला प्रशासन से राम नगर विधायक ने की बात
सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। नेपाल से गोवा जा रही बस रामनगर क्षेत्र दुर्घटना में लगभग दर्जनों मजदूर घायल हो गए और मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई बताया जाता है कि बस में 140 लोग लगभग मौजूद थे घायल जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया कुछ लोगों की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है दुर्घटना पर रामनगर विधायक फरीद किदवई ने गहरा दुख वयक्त किया,फ़रीद घायलों का हल चाल लेने जिला अस्पताल बाराबंकी भी पहुचे, फ़रीद ने डॉक्टरों से बात कर सभी घायलों को अच्छे इलाज/सुविधाओं के निर्देश दिए,तत्पश्चात ग्राम मसौली पहुँच कर अपने आवास पर उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सुनी।फरियादियो की परेशानियों से सम्बंधित तत्काल अधिकारियों को फोन पर वार्ता कर समस्याओ के निस्तारण के निर्देश दिए इस मौके पर फैज़ान किदवाई,मो0 मुस्लिम,विजय वर्मा,राजन सिंह,अखिलेश यादव,कैलाश यादव,खुर्शीद आलम आदि के अलावा काफी छेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ