मोहम्मद इमरान खान
उन्नाव। उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद कम्पोज़िट मियागंज में विद्यालय प्रबंध समिति व शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
आयोजन मे उपस्थिति समस्त अभिभावकों से शासन द्वारा DBT के माध्यम से 12 सौ रुपए प्रति छात्र अभिभावक के खातों में भेजा गया है इसके विषय में अभिभावकों को बताया गया की जिन अभिभावकों के खातों में ₹1200 आ गया है वह तत्काल यूनिफार्म जूता मोजा बैग व कॉपी पेन क्रय कर ले जिससे कि आपका बच्चा पूरी तरीके से यूनिफार्म में विद्यालय आ सके और उसे विद्यालय आना अच्छा लगे।अभिभावकों को यह भी बताया गया कि जिन के खातों में पैसा नहीं आया है वह अपने बैंक में अपना आधार अपने खाता संख्या से जुड़वा ले और अपना खाता सीडेड करा लें।जिन बच्चों के अभी तक आधार नहीं बने हैं उनके अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वह तत्काल अपने बच्चों का आधार बनवा ले और प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल भेजें। इस संगोष्ठी में माता अभिभावक और पिता अभिभावकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र, सचिव मोहम्मद ज़ुबैर अख़्तर, सहायक शिक्षकों में श्रीमती पूनम भारती, शैलेन्द्र कुमार, संतोष कुमार,दिलीप कुमार सिंह चौहान ,माहेरा नूर, श्रीमती निधू, रवीन्द्र सिंह, देवेश कुमार सहित तमाम ग्रामीण अभिभावक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ