सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी में जिला अस्पताल से लेकर समस्त सी०एस०सी० व पी०एच०सी० तक आम जनमानस को अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ करने के लिए संविधान के अनुसार सभी को मौलिक अधिकार है। वर्तमान सरकार भी कई तरह की योजनायें लागू करके स्वस्थ के प्रति वचनबध्य है। लेकिन जनपद के कुछ ऊँची पहुंच वाले भ्रष्ट प्रभारी व डाक्टरों की गलत सोच व अवैध वसूली के लालच में किसानों व गांव में जीवन यापन करने वाले लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ नहीं मिल पाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख में प्रभारी डाक्टर सुनील कुमार का स्थानान्तरण शासन द्वारा होने के बाद भी प्राईवेट व्यक्ति चन्द्रशेखर नाम के द्वारा अवैध वसूली कराने के विरोध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कांप्लेक्स के बाहर किसान यूनियन भानू गुट के पद अधिकारियों वा फतेहपुर तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह की अगवाई में किसान यूनियन भानू गुट ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का प्राईवेट व्यक्तियों द्वारा संचालन व केन्द्र प्रभारियों का शासन द्वारा स्थानान्तरण के बावजूद वही पर कार्यरत व कार्यमुक्त के बावजूद आशा बहुओं की नियुक्ति व व्यापाक भ्रष्टाचार के विरूद्ध में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा जनपद में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा किसानों गरीबों के इलाज के साथ-साथ केन्द्रों द्वारा टीम गठित करके प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व स्वास्थ्य की देख रेख के लिए सरकार द्वारा लागू की गयी योजनाओं के धन का बन्दर बाँट करके सुविधाएं न मुहैया कराई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ