Subscribe Us

पांच घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी ठप, समय से निपटा लें काम

   असदुल्लाह सिद्दीकी

 सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय समेत आधे जिले की बिजली आपूर्ति रविवार को पांच घंटे बाधित रहेगी। इस कारण उपभोक्ता अपना काम समय से निपटा लें, नहीं तो समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक यानी पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

लाइन व उपकेंद्र के अनुरक्षण कार्य के चलते 132 केवी बांसी नौगढ़ लाइन का शटडाउन रहेगा इस बीच पांच घंटे तक मुख्यालय सहित नगरपालिका, नगर पंचायत, ब्लाक क्षेत्र की बिजली बाधित रहेगी। बिजली कटौती से पहले ही लोगों को घरों की पानी की टंकी और पेयजल की व्यवस्था कर लेनी होगी ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।

सहायक अभियंता विद्युत नौगढ़ रमेश कुमार ने बताया कि कार्य के दौरान नौगढ़, मेडिकल कॉलेज, न्यायालय, विश्वविद्यालय, उसका बाजार, रेहरा, शोहरतगढ़ ग्रामीण व तहसील, बर्डपुर, पकड़ी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बाधित विद्युत आपूर्ति को कार्य पूर्ण होने के बाद समायोजित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ