जावेद शाकिब
बाराबंकी। स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने परिवहन विभाग के कंडक्टर का बैग लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से लूटा गया बैग भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार वादी तीरथ कुमार दीक्षित पुत्र श्री कृष्ण कुमार दीक्षित निवासी वार्ड ठठराही नगर पंचायत थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि प्रार्थी उ0प्र0 परिवहन निगम के बाराबंकी डिपो में परिचालक के पद पर नियुक्त है। दिनांक 20.07.2022 को वाहन संख्या UP 41 T 8582 पर परिचालन कार्य करते हुए बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर जा रहा था की अचानक बस मौरंग मण्डी के पास खराब हो गयी तभी मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति विभागीय बैग छीन ले गए जिसमें किराये की धनराशि एवं मार्ग पत्र और टिकट आदि रखे थे। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर लूट की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकासमा पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश पर स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से आज दिनांक 03.09.2022 को अमन प्रियदर्शी पुत्र विजय पाल गौतम निवासी ग्राम बुद्धीपुरवा थाना मसौली जनपद बाराबंकी हालपता मोहल्ला कुशीनगर निकट अम्बेडकर मूर्ति, लखपेड़ाबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी व शैलेश पुत्र देशराज गौतम निवासी ग्राम मसूदपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी हालपता भवानी नीम, लखपेड़ाबाग इन्क्लेव थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को वादीनगर कट से गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 1460/- रुपये नकद, परिचालक लाइसेंस, दो कागज टिकट रोल, एक बैग, दो मोबाइल फोन व घटना कारित करने में प्रयुक्त एक बुलेट मोटर साइकिल UP 41 AS 1030 बरामद की गयी। अभियोग में धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी।
0 टिप्पणियाँ