निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मोहम्मद इमरान खान
सफीपुर, उन्नाव। प्रमुख सचिव, सहकारिता लखनऊ, एवं जनपद के नोडल अधिकारी बी0एल0 मीणा द्वारा डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान नोडल अधिकारी ने औषधि स्टोर में दवाओं तथा सीएचसी में डॉक्टरों की उपलब्धता, अल्ट्रासाउंड, पैथोलोजिकल लैब सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके वर्मा से जानकारी ली तथा वार्डों का निरीक्षण किया और वार्ड में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बंध में पूछतांछ की।उन्होंने अल्ट्रासाउंड कर रहे डॉ ललित कुमार से अल्ट्रासाउंड आदि के बारे में जानकारी ली, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि आज के दिन 62 गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए गए हैं।मौके पर उन्होंने प्रभारी अधीक्षक व अन्य सभी चिकित्सा कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और प्रभावी बनाया जाए, ताकि कोई भी मरीज यहाँ से निराश होकर न लौटे।डॉक्टर्स नियमित रूप से ओपीडी करें तथा स्थानीय स्तर पर ही जन सामान्य को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करें।
निरीक्षण में सीडीओ दिव्यांशु पटेल, सीएमओ डॉ सत्य प्रकाश, एसडीएम सफीपुर शिवेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ