Subscribe Us

बांगरमऊ : जेसीबी से ढहाया गया अवैध निर्माण, एसडीएम ने की कार्रवाई

  मोहम्मद इमरान खान

 उन्नाव। बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने अवैध निर्माण हटवाया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी का माहौल रहा। एसडीएम ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण न करने के लिए हिदायत दी। मामला तहसील क्षेत्र के मोहलिया गांव का है। यहां के ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन को शिकायती पत्र देकर ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण करवाए जाने की शिकायत की थी। इसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम उदित नारायण सेंगर पुलिस बल व जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण रामवीर उर्फ बलवीर द्वारा बनाए गए सीमेंटेड पिलर व छत ढालने हेतु लगाई गई शटरिंग ढहाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। ग्रामीणों ने बताया कि रामवीर का कच्चा मकान पहले जमींदोज हो गया था। इस पर वह अपने पक्के मकान का निर्माण करवा रहा था। ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा हटाने के लिए जब मौके पर तहसील प्रशासन पहुंचा तो घर की महिलाएं व पीड़ित विनती करता रहा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि राजनीति के चलते घर गिरवाया गया है। अन्यथा जांच की जाए तो ग्राम समाज की जमीन पर दर्जनों लोगों के कब्जे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ