उन्नाव। थाना आसीवन पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 325 ग्राम चरस बरामद की गयी। स्वदेश कुमार मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन मे चेकिंग करते हुए कस्बा कुरसठ से 2 मोटर साइकिलो से ग्राम सिरजमा खेड़ा जा रहे थे, कि तभी राजेपुर ग्रान्ट पुलिया के समीप भेड़हा खेड़ा गांव की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया और पुलिस वालो को देखकर सटपटा कर भागने लगा कि शक होने पर एक दबिश देकर घेरघार कर राजेपुर ग्रन्ट पुलिया से करीब 150 मीटर की दूरी पर भेड़हा खेडा रोड पर एक व्यक्ति अशोक उर्फ पुन्ना पथरकट पुत्र स्व० रज्जू पथरकट निवासी ग्राम भेड़हा खेडा मजरा राजेपुर ग्रान्ट थाना आसीवन जनपद के रहने वाले तथा हाल पता उम्मीदों का शहर काशीराम कालोनी थाना कोतवाली सदर जनपद को पकड़ लिया। जिसकी जामा तलाशी से 325 ग्राम नाजायज चरस व 270 रुपये नगद बरामद हुये। अभियुक्त उपरोक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ