Subscribe Us

बांगरमऊ में विद्युत टावर में लटकता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

   उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में युवती को भगा ले जाने के आरोपी का शव 33 हजार केवीए विद्युत टावर पर लटकता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो आसपास के अन्य लोगों को सूचना दी। खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ का जमावड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच कर रही है। पिता ने पड़ोसी गांव के पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ पुत्र की हत्या कर शव फांसी पर लटकाने के आरोप लगाते हुवे कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। मामला प्रेम प्रसंग के चलते युवक पड़ोसी गाँव की युवती को भगाकर लेकर जाने के बाद युवती के पिता की तहरीर पर एक महीने पूर्व अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। घटना थाना क्षेत्र के जामड़ गांव की है। यहां के निवासी ज्ञान सिंह उर्फ छोटू (18) का शव गांव के बाहर 33 हजार केवीए विद्युत लाइन के टावर पर लटकता मिला। खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों का मजमा जुट गया। सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। छोटू की चप्पल जमीन पर तथा उसका तौलिया भी खेत में ही कुछ दूरी पर पड़ा मिला। पिता रामकुमार ने पड़ोसी गांव जिरिकपुर निवासी लल्लू और उसके बेटे संतोष तथा कल्लू पर उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। रामकुमार ने इन तीनों के विरुद्ध कोतवाली में हत्या करने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ