रंजीत कुमार बासु
बाराबंकी। सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन, बाराबंकी की मासिक बैठक विशाल मेगा मार्ट के सामने, फराज मार्केट में जिलाध्यक्ष मो. जुबेर सलमानी की अध्यक्षता में हुई है। बैठक में बाराबंकी शहर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी ने आने वाले नगर पालिका चुनाव के बारे में अपने अपने विचारों को रखा। जिससे संगठन के हित में बेहतर फैसले लिए जा सके। जिसमे जिला प्रचार मंत्री बबलू कुमार ठाकुर ने सलमानी व सैन,सविता भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के लोग कब तक गुलामी की ज़जीरों से बंधकर गुलामी करते रहेंगे । उठो, जागो और राजनीति में आने के लिए इलेक्शन लड़वाओं नही बल्कि खुद लड़ो और सरकार में भागीदारी की बात करो तभी अपना समाज आगे बढ़ सकता है और बताया कि अगर कोई सलमानी व सैन समाज से चुनाव लडने के लिए आगे आता है तो संगठन हर संभव मदद करेगी।
इस मौके पर मुस्ताक सलमानी, कलीम सलमानी, हिदायत सलमानी, अब्बुल सलमानी, सिराज सलमानी, बाबू सलमानी, गुलाम रसूल सलमानी, हसन सलमानी, मो. इनायत रसूल सलमानी व काफी तादाद की संख्या में सलमानी और सविता भाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ