पांच चोर गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल व 75 लीटर मेंथा ऑयल बरामद
जावेद शाकिब
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने एक गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर 12 मोटरसाइकिल एवम 75 लीटर मेंथा ऑयल बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार, निरीक्षक अजयेन्द्र कुमार, उ0नि0 अशोक सिंह,हे0का0 रमेश कुमार, का0 जयप्रकाश, का0 पवन कुमार, का0 अभिनव गुप्ता, का0 पंकज यादव, का0 प्रदीप पटेल की टीम द्वारा मजहर अली पुत्र आशिक अली निवासी मितौरा थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, फुरकान पुत्र सलमान, मो0 रहीश पुत्र अजीज, रहमत अली पुत्र शौकत अली निवासी रालभारी थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी, वली उर्फ आदिल पुत्र मो0 सैन निवासी मितौरा थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को सीतापुर बार्डर ग्राम धधसी से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 75 लीटर मेंथा आयल व निशांदेही पर चोरी की 12 मोटर साइकिल बरामद की गई है। इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध थाना मो0पुर खाला पर धारा 41/411/413/419/420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपियों का एक गिरोह है जो जनपद बाराबंकी, सीतापुर व आस-पास के जनपदों में भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटर साइकिल चोरी करते थे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घरों की रेकी कर चोरी की घटनाएं करते है। आरोपियों द्वारा इस तरह से 25 मार्च 2022 को ग्राम बिहुरी थाना मो0पुर खाला में एक घर से मेंथा आयल भी चोरी किया था।
0 टिप्पणियाँ