मोहम्मद इमरान खान
उन्नाव। ईद मिलाद उन नबी का चांद निकलते ही शहर के तमाम इलाकों में ईद मिलाद उन नबी की तैयारियां बड़ी जोरों पर है वहीं और शहर की मदीना नियाज़ कमेटी की जानिब से मोहल्ला छिपयाना चौराहा स्थित अजीम ओ शान जलसा ईद मिलाद उन नबी दस रोजा का प्रोग्राम मनाया जा रहा है जिसमें नबी ए करीम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम किसी सीरत यानी उनकी जिंदगी पर बयान किया जा रहा है जलसे में प्यारे नबी की एक एक सुन्नत पर अमल करने के लिए बात कही गई जिसमें शहरी उलमाओ लोगों के साथ साथ दीगर शहर के भी उलमाअ उपस्थित हो रहे और नबी के जीवन पर बयान किया जा रहा है यह प्रोग्राम चांद की 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक मनाया जाएगा। मदीना नियाज़ कमेटी के द्वारा प्रोग्राम बहुत ही खूबसूरत इंतजाम किये गए हैं।
जलसा ईद मिलाद उन नबी शहर से मौलाना निसार अहमद मिस्बाही काजी शहर उन्नाव, मौलाना नईम, इमाम जन्नतुल मस्जिद मोहम्मद गुलाम फरीद, हाफिज व कारी नजमुद्दीन एवं कमेटी के लोगों में रईस बरकाती, लाला, भल्लू, चंदू, शफीक मास्टर व आदि कमेटी के लोगों के साथ साथ काफी तादाद में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ