असदुल्लाह सिद्दीकी
गोल्हौरा,सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील क्षेत्र अन्तर्गत की है यह सड़के इसे कहते हैं विकास ऐसे होते हैं क्षेत्रो का विकास इस क्षेत्र में एक सांसद और दूसरे विधायक है फिर भी इस क्षेत्र का विकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। इन्हीं सड़कों पर लगभग 3से4 साल पहले बीजेपी के दो नेताओं ने पद यात्रा निकाले थे। और इन्ही उखड़ी हुई सड़कों पर पैदल चल कर गए थे। लेकिन उन दोनों नेताओं के आँखो में यह उखड़ी हुई गिट्टियां दिखाई ही नहीं पड़ा।यह सड़के जिगनिहवा चौराहे से दक्षिण जाने वाले मार्ग की है जो कई वर्षों से बुरी तरह सड़के टूटा पड़ा है सड़कों की गिट्टियां ऐसी उखड़ चुकी है। और बरसात होने पर सड़कों पर पानी भर जाता है।आए दिन इन सड़कों पर छोटी बड़ी गाड़िया और पैदल चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे राहगीरों,दो पहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है। लेकिन इस क्षेत्र के सांसद और विधायक को इसकी कोई चिंता नहीं है।
0 टिप्पणियाँ