सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा द्वारा आयोजित अस्क़री हाल दुर्गापुरी वार्ड में सभासद साजिद हुसैन की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगो ने समाजवादी पार्टी की सदयस्ता ग्रहणकी। इस मौके पर सदर विद्यायक सुरेश यादव ने कहा आने वाले निकाय चुनाव में सपा का नगर पालिका नवाबगंज के सीट पर सपा के चेयरमैन और सभासदों का कब्जा होगा। जनता से अपील की कि आप सभी लोग सभासद एवं चेयरमैन का बंनाने में अभी से कमर कस ले तथा 2024 में लोक सभा चुनाव में भी तो सभी को सपा के सांसद बनाना है। उन्होंने नरेंद्र वर्मा की हौसला अफजाई किया,नरेंद्र वर्मा ने आवाम से अपील कर कहा कि आप लोग दुवा करें कि हमे सपा से टिकट मिले और चुनाव में वोट स्पोर्ट्स करे। अंत मे सभासद सादिक ने सदर विधयाक व नरेंद्र वर्मा का उनके क्षेत्र में सदस्य्ता ग्रहण कराने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर दिलकश रिजवी,मो अब्बास एडवोकेट , शहफान अहमद, रोहित यादव ,रवि यादव ,शैलेन्द्र वर्मा ,दिनेश वर्मा, नितिन वर्मा ,ललित वर्मा ,ज्ञान वर्मा , हरिश्चंद्र पांडे , ज्योति तिवारी , रुद्र प्रताप सिंह,सरफराज मेंहदी, अजमल किंतूरी,निज़ामुद्दीन, अजमेरी राईन,ज़मीर,मौलाना जवाद असकरी,मंजर अब्बास, जफर इमाम,शामिक मेराज, अंकुर शुक्ला,ज़ीशान अनवर, ज़ियाउल एडवोकेट,आसिफ एड. डा.राहिल उस्मानी,शाज़ी,शुजा हैदर, इबाद असकरी, दावर हुसैन, मोहसिन अली, इजतेबा मेंहदी, फैज़ इक़बाल, अजमल किंतूरी, गुलाम, अनवर, शिराज, सहित आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ