सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। शहर में सफर की 3 तारीख का ताजिया जुलूस मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत के अध्यक्ष ताज बाबा राईन के नेतृत्व व कमेटी के समस्त पदाधिकारियों की अगुवाई में फजलुर रहमान पार्क से बड़ी तादाद में दर्जनों ढोलको सहित या हुसैन की सदाओ के साथ निकला सट्टी बाजार होते हुए सिटी चौकी से चंदना मासूम अली इमामबाड़ा पर रात्रि जुलूस का समापन किया गया ताजिया जुलूस में भारी तादाद से पुलिस बल मौजूद था,इस मौके पर शुऐब राईन,हमीदुल्ला राईन,महामंत्री आसिफ एडवोकेट,बड़ी संख्या में ताजिया जुलूस में लोग मौजूद रहे*
0 टिप्पणियाँ