नदीम कुरैशी
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी के नेतृत्व में किसानो ने सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन के नेताओं का कहना है जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा हो रहा है। वही संगठन का ये भी कहना है कि जनपद में सीएचसी पीएचसी पर तैनात डॉक्टर ट्रांसफर होने के बावजूद भी कार्यरत है तथा डॉक्टर द्वारा रखे गए प्राइवेट कर्मचारी नर्सिंग होमो से सांठगांठ करके मनमानी तरीका अपनाने से किसानों व गरीबों का उत्पीड़न किया जाता है।
जनपद के जिला अस्पताल में प्रसूति महिलाओं की देखरेख व जच्चा-बच्चा की सुख सुविधाओं हेतु समस्त प्रकार की व्यवस्था होते हुए चिकित्सा अधिकारी की मिलीभगत से प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा आई हुई महिलाओं को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग की वर्तमान मौजूदगी व स्टाफ द्वारा अस्पताल में सुविधाएं वह डॉक्टर के ना होने का हवाला देकर वापस कर दिया जाता है। कभी-कभी अप्रिय घटना भी घट जाती है। उक्त प्रकरण से संबंधित लापरवाह डॉक्टरों कर्मचारियों से समस्याओं का निराकरण अभिलंब कराने के साथ-साथ दोषी लोगों पर विभागीय कार्यवाही कराने की कृपा करें।
0 टिप्पणियाँ