मोहम्मद इमरान खान
उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ रोड पर महाराजगंज गांव के सामने बांगरमऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने लखनऊ साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनऊ बांगरमऊ रोड पर जाम लगा दिया। मोहान चौकी पुलिस ने जाम लगाए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को उठाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलवाने पर अड़ गए। कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज निवासी मंगू 38 वर्ष पुत्र बोधी गुरुवार सुबह 8 बजे साइकिल से मजदूरी करने के लिए लखनऊ जा रहा था। तभी बांगरमऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार रोड वेज ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे मंगू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि 6 लड़कियां हैं जो सभी अविवाहित हैं। उनके पालन पोषण व कमाने वाला केवल मंगू ही था। मौत के बाद उनका पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है। परिजन व ग्रामीणों ने रोड जाम कर मुआवजे की मांग की मौके पर पंहुच कर पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया।
0 टिप्पणियाँ