सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। कल सुबह ज़िला बाराबंकी थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम के निकट भयंकर सड़क हादसा हो गया। हादसे में नेपाल से डबल डेकर बस में गोवा जा रहे चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। अधिक गंभीर यात्रियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी पाकर कई थानों की पुलिस ने पहुंचकर युद्ध स्तर पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया। बस में सवार अंतिम आम यात्रियों को पास में स्थित एक ढाबे पर सुरक्षित पहुंचाया गया जहां से उन्हें उनके राष्ट्र नेपाल भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस नेपाल से तमाम यात्रियों को लेकर गोवा के लिए जा रही थी। इसी बीच बस का टायर पंचर हो गया जिसे सड़क के किनारे खड़ी करके पंचर बनाया जा रहा था। इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी बस में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके नतीजे में पीछे बैठे हुए यात्री गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस से घायलों को बाहर निकाला इसमें 4 लोग मृत पाए गए। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी नार्थ पूर्णन्दु सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ