असदुल्लाह सिद्दीकी
ककरहवा, सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवां के जवानों ने 17 बोरी यूरिया, चार साइकिल के साथ दो खाद तस्कर को पकड़ा है।एसएसबी 43वी वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने सीमा स्तंभ संख्या 546 (39) के पास भारत नेपाल सीमा पर 17 बोरी यूरिया, चार साइकिल सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया l पकड़े गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है पकड़े गए आरोपियों की पहचान राम नेपाल प्रसाद पुत्र राम लखन तथा दीपेंद्र कलवार पुत्र परमात्मा है दोनों अभियुक्त नेपाल के रहने वाले हैं सीमा चौकी ककरहवा से जब्ती पार्टी में मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश यादव आरक्षी प्रेम प्रकाश, रामचरण जेना, पवन कुमार, राजेश कुमार सिंह और प्रशांत राज शामिल रहे रहे।
0 टिप्पणियाँ