मोहम्मद इमरान खान
उन्नाव। थाना कोतवाली सदर पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा पाँच अभियुक्तगणों के 52 अदद ताश के पत्ते व 1,55,500/- रुपये माल फड़ व 18,500 रुपये जामा तलाशी सहित गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को थाना कोतवाली सदर पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम दरबारी खेड़ा में लाला यादव पुत्र हरीराम यादव के बन्द कारखाना परिसर से पाँच अभियुक्तगणों के 52 अदद ताश के पत्ते व 1,55,500/- रुपये माल फड़ व 18,500 रुपये जामा तलाशी सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 717/22 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआं अधिनियम पंजीकृत किया गया।
0 टिप्पणियाँ