ब्यूरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। बढती मंहगाई और भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर क्रान्ति दिवस 9 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक पद यात्रा निकालकर भाजपा सरकार की हकीकत से आवाम को रूबरू करायेगी यह पदयात्रा लोकसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने आज कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कांग्रेसजनो की मासिक बैठक में दी बैठक में मध्यजाने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पुनिया विशेष रूप से मौजूद थे कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पुनिया ने कांग्रेसजनो को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उदयपुर नवसंकल्प घोषणा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर बेलगाम महंगाई, बढती बेरोजगारी, के खिलाफ पदयात्रा निकालने का फैसला किया था। आज प्रदेश ही नही सम्पूर्ण भारत देश में बढती महंगाई से जनता परेशान है देश का युवा बेरोजगारी को लेकर सडको पर है, भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियो के चलते किसानो का जीवन यापन मुश्किल हो गया है और सरकार द्वारा आवाम की मूलभूत समस्याओ की तरफ ध्यान न देकर सरकार देश में नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। इन्ही सब समस्याओ को लेकर कांग्रेस पार्टी क्रान्ति दिवस 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पद यात्रा निकालकर आवाम को संदेश देगी कि कांग्रेस पार्टी के विचार हिंसा नफरत फैलाना नही, प्रेम, अहिंसा करूणा के है।
कांग्रेस कार्यालय पर आयेाजित बैठक में मुख्यरूप से मो0 मोहसिन, तनुज पुनिया, सरजू शर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, राजेन्द्र वर्मा, गौरी यादव, अखिलेश वर्मा, आरिफ करपिया, रामहरख रावत, अम्बरीश रावत, फरीद अहमद, सियाराम यादव, मुइनुद्दीन अंसारी, जंग बहादुर पटेल, मो0 सद्दाम, आमिर किद्वाई, आदर्श पटेल, धनन्जय सिंह, जलालुद्दीन गुड्डू, सुरेन्द्र सिंह, रमेश कश्यप, इन्द्रेश वर्मा, महेन्द्र पाल वर्मा, सुशील वर्मा, शिवनरायन रावत, सरवर सिद्दीकी, श्रीकान्त मिश्रा मो0 हसन, देवी प्रसाद सोनी, रिन्कू सोनी, मो0 जिशान, अमन विश्वकर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ