सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। थाना दरियाबाद ग्राम काजीकपुरवा निवासिनी मंगाला पत्नी सुरेंद्र ने कोतवाली रामसनेहीघाट मे प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है। कि रात्रि 8:00 बजे तिलक पुत्र राम सागर निवासी मथुरा नगर रेलवे स्टेशन दरियाबाद के लिए मेरे पति को बुलाकर काम करने हेतु ले गए थे। रात्रि में पति के वापस ना आने पर इधर उधर पता किया तो कोई जानकारी नहीं मिली रात्रि लगभग 12:00 बजे मंगला को सूचना मिली सुरेंद्र का हिंद डिग्री कॉलेज के पास ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट हो गया हैं जहाँ एम्बुलेंस द्वारा सी एच् सी पहुँचाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पांच संताने हैं जिसमें बड़ी लड़की शिवानी उम्र लगभग 8 वर्ष,सलोनी 6 वर्ष,प्रदीप 5 वर्ष,संदीप 3 वर्ष,सरिता 1 वर्ष की है मृतक की माता ननका पत्नी नारायण ने कहा कि अब इन संतानों का जिम्मेदार कौन होगा जबकि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वही जब मंगाला घटना की जगह पहुची और अगल बगल के लोगो से पूछताछ किया तो वहां के लोगों ने बताया यहां पर धीरज, कल्लू, सोनू ,रामसागर ने ट्रैक्टर ट्राली जानबूझकर चढ़ा दिया है । कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि मृतक की पत्नी मंगाला देवी के द्वारा दी गई शिकायत पर अभियोग दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ