Subscribe Us

वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने का कार्य शुरु

  असदुल्लाह सिद्दीकी

  डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के क्रम में एक अगस्त (सोमवार) से वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का कार्य शुरु कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज बीएलओ द्वारा पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज में मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने का काम किया गया। बताते चलें कि एक से अधिक स्थानों पर मतदाता सूची में नाम जोड़कर मतदान में होने वाले गड़बगड़ी को रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए एक अगस्त 2022 से 31 मार्च 2023 तक का समय दिया गया है। साथ ही इसकी जिम्मेदारी बूथ लेबल ऑफिसरों (बीएलओ) को सौंपी गई है। इसी कड़ी में आज पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज में बीएलओ द्वारा वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए मतदाताओं के आधार कार्ड को इकट्ठा किया गया। इस अवसर पर बीएलओ नितिन श्रीवास्तव, रामपाल, शकुंतला देवी, जैबुन्निशा, आरती सिंह, आशा गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ