असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव पर 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल विगत दिनों से ही भिन्न- भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हर घर झंडा कार्यक्रम को मनाते आ रही है। इसी क्रम में 13अगस्त 2022 को एस.एस.बी. 43वीं वाहिनी मुख्यालय परिसर से गांव सनई लंगडी तक कुल 3 किलोमीटर पदयात्रा निकालकर सनई लंगडी व स्थानीय लोगों में झंडा का वितरण किया गया और लोगों को अपने घरों पर झंडा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। पदयात्रा के दौरान अधिक संख्या में नागरिक, स्कूली बच्चे,एन.सी.सी. कैडेट्स एवं गुरुजनों को भी झंडा वितरण कर हर एक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत किया ।और सभी को 13.अगस्त से 15.अगस्त 2022 तक अपने घरों पर झंडा लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही सशस्त्र सीमा बल एवं रोटरी क्लब के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में वाहिनी कार्मिको द्वारा राष्ट्रीय ध्वज वितरण एवं रक्तदान किया गया। जिससे जरूरतमंद लोगों के अमूल्य जान को बचाया जा सके। आयोजनो के दौरान कार्यवाहक कमांडेंट रामकृष्ण डोगरा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर उपस्थित सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।उक्त कार्यक्रम में 43वीं वाहिनी के सुस्वपन कुंडू(उप कमान्डेंट), शक्ति सिंह(उप कमान्डेंट), यशवंत कुमार (उप कमान्डेंट) और रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर से अरुण कुमार प्रजापति (सचिव), संतोष श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष), गोविंद मिश्रा (निदेशक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ), नीतीश पांडे (निदेशक क्लब सर्विस) आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ