Subscribe Us

मरहूमा फरजाना बेगम डॉ ए.एच.उस्मानी की दूसरी बरसी पर फ्री स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया

 113 मरीजो को फ्री मैं इलाज किया गया और दवाइयों का वितरण किया गया

 सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी। जुमे की नमाज के बाद कमरिया बाग कब्रिस्तान के हाल  मे मरहूमा फरजाना बेगम अहिल्या,डॉक्टर ए.एच. उस्मानी की दूसरी बरसी पर मुफ्त यूनानी मेडिकल फ्री कैम्प लगाया गया ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच फ्री की गई जिसमे लगभग 113 मरीजो को फ्री यूनानी दवाओ से इलाज किया गया सभी दवाओ का इन्तेजाम फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबन्धक डॉक्टर ए.एच.उस्मानी की तरफ से किया गया इस कैम्प  मे गजाली साहब,प्रदीप भाई, बववा,चन्दन, अफफान, आमिर उस्मानी,मनोज,साद किदवई,  सहारा डायग्नोस्टिक सेन्टर से  मोहम्मद राशिद,मोहम्मद सईद और मीजान अहमद का विशेष  योगदान रहा,सभासद सादिक हुसैन,तारिक  जिलानी,उमेर  मोहम्मद ई टी वी उर्दू,,अतहर भाई पंजाब केसरी,अशरफ  अल्वी ए टू जेड आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ