बाराबंकी। नेता व समाजसेवी अय्यूब कुरैशी के न्रेतत्व मे 13 अगस्त को प्रशाशन के सहयोग से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। 15 अगस्त को एक व्यक्ति द्वारा अपमान जनक नारे सहित वीडियो फेसबुक पर पोस्ट की गयी । जिसको सुनने पर ऐसा प्रतीत होता है कि नारा वीडियो बनाने वाले के पीछे से लग रहे हैं ।इसके विरोध मे स्वयं अय्यूब कुरेशी ने हैदरगढ कोतवाली मे 15 अगस्त को निष्पक्ष जाँच की गुहार लगाते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई ।
अय्यूब कुरेशी ने कहा क्योकि मै नगर पंचायत का चुनाव लडता हूं और हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा , एकता का राज चलेगा जैसे नारों को जमीनी स्तर पर जीता हूं ।
इसलिए मुझे और मेरे सहयोग को कमजोर करने के लिए कुछ तथाकथित विरोधियों द्वारा मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है ।
मेरे खिलाफ आज 17 अगस्त को FIR भी दर्ज कराई गयी लेकिन मुझे अपनी न्याय व्यवस्था पर और अपने भाईयों पर पूरा भरोषा है ।
उन्होंने कहा कि सही के साथ खडे होने मे मुश्किलें तो आती ही हैं ।
0 टिप्पणियाँ